संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। अभी-अभी एक बड़ा समाचार सामने आया है, जहाँ छडायल स्थित रिया पैलेस वेंकट हॉल में भीषण आग लग गई है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग से लाखों का नुकसान हुआ है। आग लगने से काफी धुआं उठ रहा है, जिससे कि फायर कर्मियों को भी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के गैस गोदाम रोड पर स्थित कांग्रेस नेता यशपाल आर्य का रिया पैलेस बैंक्वेट हाल है। हाल के गोदाम को हल्द्वानी निवासी गुड्डू खान ने किराए पर लिया है। जहां पर उसने टेंट समेत कई सामान रखा है। रविवार की सुबह 11:15 बजे शॉर्ट सर्किट से गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया। किसी ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी।
सूचना पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। वहीं यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य भी मौके पर पहुंच गए। आग से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। दमकल विभाग की ओर से आग बुझाने का कार्य जारी है। इधर, आग की लपटें देखकर आसपास के लोगों की भी भीड़ इकट्ठा हो गई।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें