हल्द्वानी। उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में दो व्यक्तियों के बीच किसी बात कोई लेकर झगड़ा हो गया, जिसमें एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति के सर पर वार कर दिया, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया, जहाँ उसकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पंचनामा भरकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है। तथा मामले की जाँच शुरू कर दी हैं।
पुलिस वरिष्ठ उपनिरीक्षक हल्द्वानी विजय मेहता से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत मोतीनगर क्षेत्र स्थित जीवनदान अस्पताल के पास कुष्ठ आश्रम में बीती रात मंगलवार को नैन राम उम्र 60 वर्ष पुत्र लाल राम निवासी कुण्डल दाल कन्या जिला नैनीताल व एक अन्य व्यक्ति सिकंदर उम्र 25 वर्ष निवासी खटीमा ऊधम सिंह नगर की शराब के नशे में किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई। जिसमें नैन राम के सर पर चोट आने से नैन राम गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे समय रहते उपचार के लिए सुशीला तिवारी चिकित्सालय ले जाया गया, जहाँ उसकी मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तथा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी सिकंदर को हिरासत में ले लिया है।