भवाली। भावली कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत कार पर बोल्डर गिरने से एक युवक की मृत्यु हो गई हैं, जबकि अन्य तीन लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 17 सितंबर रविवार को दोपहर के समय कैची धाम से खैरना जनपद अल्मोड़ा की ओर जा रही एक कार सुजुकी स्विफ्ट संख्या UP 21 CU 7632 के ऊपर पहाड़ी की ओर से एक बड़ा पत्थर बोल्डर तेजी से कार के ऊपर गिरा, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई, तथा उसमें सवार 4 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी चिकित्सालय ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति जतिन दिवाकर निवासी मुरादाबाद की मृत्यु हो गई है जबकि तीन अन्य व्यक्तियों प्रवीन चौधरी, अभय व अक्षय निवासीगण मुरादाबाद उत्तर प्रदेश का उपचार चल रहा हैं। घटना की सूचना मिलने पर खैरना चौकी व भवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुँची, तथा मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।