रुद्रप्रयाग। श्री केदारनाथ धाम यात्रा के मार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया, जब गौरीकुंड के समीप एक बोलेरो वाहन गहरी खाई में गिर गया। वाहन में कुल 14 लोग सवार थे, जिनमें से 13 को जिला प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की संयुक्त टीमों ने रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया, जिससे कई लोगों की जान बचाई जा सकी। हालांकि, एक यात्री सुनील दास, उम्र 68 वर्ष, अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि वाहन (UK09TA0266) गौरीकुंड के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरा।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल और राहत टीमें मौके पर पहुंची और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। वाहन में सवार सभी लोगों को सुरक्षित निकाला गया और घायल यात्रियों को तत्काल सोनप्रयाग स्थित नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रारंभिक उपचार के बाद 6 लोगों की हालत गंभीर पाई गई, जिन्हें हेलीकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश भेजा जा रहा है। बाकी यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं और उनकी स्थिति स्थिर है। गौरतलब है कि हादसे का शिकार हुए अधिकांश यात्री अयोध्या, उत्तर प्रदेश और कोलकाता, पश्चिम बंगाल के निवासी थे। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों को सुरक्षित निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है, लेकिन एक यात्री अभी तक लापता है, जिसकी तलाश लगातार जारी है।