हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/खटीमा। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद के खटीमा में एक टैक्सी मालिक की संदिग्ध हत्या की खबर सामने आ रही है। खटीमा पुलिस को सोमवार सुबह चकरपुर शिव मंदिर से सटे जंगल में एक शव बरामद हुआ। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। खटीमा के पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेन्द्र सिंह भंडारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पास ही सड़क पर एक इनोवा कार खड़ी थी। पुलिस ने जांच शुरू की तो शव की पहचान अल्मोड़ा के देवेन्द्र सिंह बिष्ट निवासी ग्राम काचूला, धौलछीना के रूप में हुई।
आखिरकार पुलिस मृतक के भाई नंदन सिंह बिष्ट तक पहुंच गयी। मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि 05 मार्च को देवन्द्र कार को लेकर अल्मोड़ा से नैनीताल बुकिंग में गया था। तब से वह घर नहीं लौटा है। वह कार का मालिक है और कार खुद चलाता था। पुलिस ने आशंका व्यक्त है कि टैक्सी मालिक की हत्या की गयी है। मृतक के सिर पर तेज धार हथियार के निशान देखे गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें