नैनीताल। उत्तराखंड के परिताल में कलसा नदी में डूबे भारतीय सेना के जवान का शव सोमवार को एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया। जानकारी के अनुसार मूल रूप से बागेश्वर निवासी हिमांशु दफौटी इन दिनों अवकाश पर अपने घर आया था। वह हाल फिलहाल हल्द्वानी में रह रहा था। विगत 09 जुलाई को कलसा नदी में बह गया और लापता हो गया था।
एसडीआरएफ और पुलिस की टीम कई दिनों से लापता सैनिक की तलाश कर रही थी। आज भी उपनिरीक्षक मनोज रावत की अगुवाई में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की एक टीम की ओर से मौके पर तलाशी अभियान चलाया गया। शव घटनास्थल से लगभग 300 मीटर दूर पत्थरों के बीच फंसा हुआ था। एसडीआरएफ की टीम ने अग्रिम कार्रवाई के लिये शव को पुलिस के हवाले कर दिया है।