- त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में चुनाव प्रबंधन का जिम्मा संभालेंगे वरिष्ठ कार्यकर्ता
देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चुनावी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। पार्टी ने प्रदेशभर की सभी विधानसभा सीटों पर प्रवासी कार्यकर्ताओं की सूची जारी कर दी है, जिन्हें पर्यवेक्षक की भूमिका में जिम्मेदारी दी गई है। ये पर्यवेक्षक न सिर्फ जिला पंचायत सदस्य पद के लिए पार्टी समर्थित प्रत्याशियों का पैनल तैयार करेंगे, बल्कि समूचे चुनाव प्रबंधन की कमान भी संभालेंगे। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर सभी विधानसभा क्षेत्रों में दो-दो वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये कार्यकर्ता संबंधित क्षेत्रों की सभी जिला पंचायत सीटों पर भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के नाम तय करेंगे और प्रधान, बीडीसी सदस्य जैसे पदों के लिए भी पार्टी समर्थकों को मैदान में उतारने में सहयोग करेंगे।
साथ ही संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया तक क्षेत्र में मौजूद रहकर बूथ स्तर पर चुनाव प्रबंधन सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों को लेकर पार्टी बेहद गंभीर है और जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत बनाए रखने के लिए कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका में लगाया गया है। विधानसभा वार घोषित पर्यवेक्षकों की सूची में गढ़वाल, कुमाऊं और तराई के सभी प्रमुख क्षेत्रों के अनुभवी नेता शामिल हैं, जिन्हें संगठनात्मक पकड़ और चुनावी अनुभव के आधार पर जिम्मेदारी दी गई है। भाजपा का यह कदम पंचायत स्तर पर पार्टी की मौजूदगी को और मजबूत करने तथा मतदाताओं तक अपनी नीतियों और योजनाओं को पहुंचाने की दिशा में एक अहम रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।