अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड की सियासत अब किसके हाथ मे जाती है, इसका फैसला आगामी 10 मार्च को होने जा रहा है। वही कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने अपनी-अपनी सरकार बनने के दावों के साथ-साथ, जनता से अपनी सरकार बनने पर किए हुए वादे भी पूरे करने की बात कही जा रही है।
वही उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री सुरेश भट्ट विधानसभा चुनाव के पश्चात आराम करते व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को देखते हुए दिखे।
इस दौरान सुरेश भट्ट ने हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़ से विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन की बात करते हुए बताया कि भाजपा के सभी बूथ से लेकर शीर्ष नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा अथक मेहनत कर भाजपा की सरकार बनाने में अपना सहयोग दिया है। जिसका सुखद परिणाम 10 मार्च को आएगा और हमें उम्मीद है, कि 10 मार्च को भाजपा अपनी पूर्ण बहुमत के साथ सरकारी बनाएगी।
इधर कांग्रेस पार्टी के द्वारा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने के दावे पर सुरेश भट्ट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कई मुख्यमंत्री के दावेदार हैं, जिसको लेकर रोजाना सोशल मीडिया व मीडिया में चर्चाओं का बाजार गर्म रहता है। कौन बनेगा मुख्यमंत्री इसको लेकर कांग्रेस पार्टी विभिन्न धड़ में बटी हुई दिखाई देती है। उन्होंने कहा उत्तराखंड में मात्र भाजपा ही स्थायित्व सरकार दे सकती है, और इस बार भाजपा इस मिथक को भी तोड़ देगी की एक बार कांग्रेस व एक बार भाजपा की सरकार उत्तराखंड में बनती आई है, इस बार भाजपा दोबारा उत्तराखंड में अपना परचम लहराएगी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें