हल्द्वानी। उत्तराखंड भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविर सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय में लगाया गया। उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष व मुख्य अतिथि मजहर नईम नवाब और मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला नैनीताल प्रभारी परवेज खान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कैंप का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हल्द्वानी अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष असगर अली ने की। इस दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा के 10 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर मजहर नईम नवाब ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है और महिलाओं का आरक्षण बिल पास करके भाजपा ने यह साबित कर दिया की उनका सम्मान एवं सुरक्षा केंद्र एवं राज्य सरकार के लिए सर्वोपरि है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के हाथों को मजबूत कर घर-घर कमल खिलाने का काम करेंगे। वहां अमन अल्वी, नाजिम सैफी, सुलेमान, सलीम अंसारी, मुस्लिम खान, हैप्पी, कपिल, यूनुस, असगर अली, मोहम्मद फरीद एवं हसीन ने रक्तदान किया। इस दौरान हल्द्वानी भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप रैकवाल, भाजपा नगर महामंत्री मधुकर श्रोतिय, पंकज अधिकारी, भाजपा मीडिया प्रभारी रविंदर श्रोतिय, पूर्व जिला अध्यक्ष महबूब अली, जिला उपाध्यक्ष फारूक अंसारी, प्रदेश कोषाध्यक्ष इसरार हुसैन, कार्यालय प्रभारी अमन अल्वी, नगर महामंत्री नाजिम सैफी, मोहम्मद यूनुस, शकील अंसारी, चांद वारसी एवं अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।