संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव का चुनावी संग्राम शुरू हो गया है, ऐसे में आज भारतीय जनता पार्टी के 59 विधानसभा हल्द्वानी से प्रत्याशी डॉ0 जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला के द्वारा अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री तरुण बंसल, अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष मज़हर नईम नवाब व अन्य कई भाजपाई नेता मौजूद रहें।
वही डॉ0 जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने कहा कि जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है और एक बार फिर मोदी लहर हल्द्वानी में है, इस बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार उत्तराखंड में बनेगी और सरकार बनते ही बचे हुए कार्य को जल्द पूरा किया जाएगा और मैं एक बार फिर अपनी पार्टी और हल्द्वानी शहर का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंन एक बार फिर मुझ पर भरोसा जताया है मैं उनके भरोसे पर खरा उतरूंगा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें