देहरादून। उत्तराखण्ड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की सरगर्मियों के बीच भारतीय जनता पार्टी ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अपने अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। पार्टी के प्रदेश कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, भाजपा की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समिति ने आठ जिलों में प्रत्याशियों के नामों को स्वीकृति प्रदान की है। इनमें उत्तरकाशी से रमेश चौहान, चमोली से दौलत सिंह बिष्ट, देहरादून से मधु चौहान, पौड़ी से रचना बुटोला, पिथौरागढ़ से जितेन्द्र प्रसाद, बागेश्वर से शोभा आर्या, अल्मोड़ा से हेमा गैड़ा और नैनीताल से दीपा दरमवाल को अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है।






