नैनीताल। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के बिलासपुर ब्लॉक और उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा क्षेत्र में बर्ड फ्लू (H5N1 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस) के पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद नैनीताल जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने एहतियात के तौर पर बड़ा फैसला लेते हुए पड़ोसी जिलों से कुक्कुट पक्षियों, पक्षी मांस और अंडों के परिवहन पर तत्काल प्रभाव से एक सप्ताह के लिए पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।

जारी आदेश के अनुसार, संबंधित जिलों से पोल्ट्री उत्पाद केवल आवश्यक स्कैनिंग और पशुचिकित्साधिकारी की ओर से असंक्रमण प्रमाण पत्र जारी होने के बाद ही गैर-संक्रमित क्षेत्रों में लाए जा सकेंगे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह कदम बर्ड फ्लू संक्रमण के फैलाव को रोकने और जनपद में स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।













