रुड़की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में कोतवाली रुड़की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर लिया है। रुड़की में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने न केवल गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया, बल्कि उनकी निशानदेही पर कुल 11 चोरी की मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं, जिनमें हरिद्वार के साथ-साथ मुज़फ्फरनगर और सहारनपुर से चोरी की गई गाड़ियाँ भी शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए तीनों चोरो में दिनेश कुमार, नदीम और प्रदीप ने पूछताछ में कबूला कि वे लंबे समय से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे और वाहनों को नहर पटरी के पास एक बाग में छिपाकर रखते थे। दिनेश गिरोह का मास्टरमाइंड है, जो गोशाला में काम करता था, जबकि नदीम शटरिंग का काम करता है और प्रदीप खेती करता है।
गिरोह चोरी की गई बाइकों की नंबर प्लेट बदलकर उन्हें औने-पौने दामों पर बेचता था और उस पैसे से अपने शौक पूरे करता था। रुड़की पुलिस को वाहन चोरी की घटनाओं की कई शिकायतें मिल रही थीं, जिनमें शिकायतकर्ताओं ने चोपाटी बाजार और रविदास घाट से बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए विशेष टीम का गठन किया और सीसीटीवी फुटेज, डिजिटल सर्विलांस व मैनुअल पुलिसिंग के ज़रिए संदिग्धों की पहचान की गई। मुखबिरों की सूचना पर पुलिस ने सोनाली पुल के पास नहर पटरी पर चेकिंग के दौरान तीनों को धर दबोचा। कड़ी पूछताछ के दौरान चोरो ने रुड़की क्षेत्र से चोरी की गई दो मोटरसाइकिलों का खुलासा किया, जिसके बाद उनकी निशानदेही पर कुल 11 बाइकें बरामद की गईं। पुलिस ने जिन बाइकों को बरामद किया, उनमें अधिकांश हीरो स्प्लेंडर, टीवीएस स्पोर्ट्स, सीडी डीलक्स जैसी लोकप्रिय बाइक्स थीं, जिन्हें ये गिरोह चोरी करके बेच देता था।






