हल्द्वानी। बद्रीनाथ घूमने जा रहे पर्यटकों की बाइक असंतुलित होकर शिप्रा नदी में गिर गयी। पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने उन्हें रेस्क्यू किया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है। भवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जखियाकला जिला शाहजहांपुर के बृजभान यादव और अनुज यादव बाइक संख्या यूपी 27 बीडी 9173 से बद्रीनाथ जा रहे थे। तेज बारिश के कारण उनकी बाइक रपट कर गरमपानी फ्रॉक कैंप के पास गहरी खाई में गिर गयी।
सूचना पर पहुंची खैरना पुलिस चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने एसडीआरएफ व ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर बाइक सवार घायलों को खाई से निकाला। उन्हें गरमपानी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। पुलिस ने हादसे में घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल राजेंद्र सती, प्रयाग जोशी और जगदीश धामी तथा एसडीआरएफ टीम शामिल थी।







