
- उत्तराखंड में अब तक की सबसे बड़ी गांजा खेप बरामद
- एसटीएफ ने अन्तर्राज्यीय तस्कर को दबोचा
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने इग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अन्तर्राज्यीय ड्रग तस्कर को 4 कुंतल 34 किलो गांजा के साथ यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर गिरफ्तार किया। यह अब तक की राज्य में सबसे बड़ी गांजा बरामदगी मानी जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि इस कार्रवाई के निर्देश मुख्यमंत्री के नशा विरोधी अभियान के अंतर्गत एसटीएफ के अधिकारियों को दिए गए थे। एसटीएफ की कुमायूँ टीम ने पुलभट्टा थाना क्षेत्र, जनपद ऊधम सिंह नगर से आरोपी राजू अली को उस समय गिरफ्तार किया जब वह झारखंड से आयशर कैंटर वाहन (UK06CB 4534) में भारी मात्रा में गांजा लेकर उत्तराखंड में प्रवेश कर रहा था।
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह पेशे से ड्राइवर है और विभिन्न राज्यों में माल ढोने के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी करता है। इस बार वह झारखंड से ड्रग्स भरकर रुद्रपुर, गदरपुर और बाजपुर जैसे क्षेत्रों में सप्लाई करने ला रहा था। आरोपी ने झारखंड निवासी सुरेश गुप्ता के निर्देश पर यह खेप उत्तराखंड पहुंचाई थी। एसटीएफ की इस कार्रवाई में मुख्य आरक्षी गोविंद सिंह की अहम भूमिका रही। बरामद गांजा और वाहन को कब्जे में लेकर तस्कर के नेटवर्क की गहन जांच शुरू कर दी गई है। एसटीएफ को पूछताछ के दौरान कई अन्य ड्रग पैडलरों के नाम भी मिले हैं, जिन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी एनसीबी पोर्टल ncbmanas.gov.in या टोल फ्री नंबर 1933 व एसटीएफ संपर्क नंबर 0135-2656202, 9412029536 पर दें।