हल्द्वानी। महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, SSP नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने हल्द्वानी शहर में “ऑपरेशन रोमियो” के तहत रात में एक विशेष अभियान चलाया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने और बगैर वजह सड़कों पर घूमने वाले 58 लोगों को गिरफ्तार किया। हाल ही में SSP ने फेसबुक लाइव के माध्यम से जनता से महिला सुरक्षा पर सुझाव मांगे थे, जिसमें कई महिलाओं ने शाम और रात के समय मनचलों और शराबियों की बढ़ती संख्या के चलते असुरक्षित महसूस करने की शिकायत की थी। इस गंभीर मुद्दे को ध्यान में रखते हुए, SSP ने एक पुलिस टीम गठित की और रात के समय चेकिंग अभियान चलाने का निर्णय लिया।
दिनांक 16 अक्टूबर को, सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी ए.पी. वाजपेई, पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चंद्र क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के मार्गदर्शन में पुलिस टीमों ने चौराहों और प्रमुख स्थानों पर छापेमारी की। इस अभियान के दौरान, कार्यशाला रोड, कुसुमखेड़ा चौराहा, और चम्बल पुल जैसे स्थानों पर 58 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों का मेडिकल परीक्षण खालसा इंटर कॉलेज में किया गया और 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई की गई। बाद में, उन्हें काउंसलिंग के बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया। इस कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की और पुलिस के प्रयासों की तारीफ की। SSP नैनीताल ने महिला सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और भविष्य में ऐसे अभियानों को जारी रखने का आश्वासन दिया।