- भारी पुलिस बल की तैनाती, संदिग्धों पर कड़ी निगरानी, पूरे क्षेत्र में सघन चेकिंग तेज
हल्द्वानी। बनभूलपुरा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था मजबूत करने और अतिक्रमणों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए रविवार को पुलिस ने बड़े पैमाने पर वृहद अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी के कड़े निर्देश पर क्षेत्र को चार सेक्टरों में बांटकर यह कार्रवाई की गई। अभियान का नेतृत्व एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल ने किया, जबकि सभी राजपत्रित अधिकारियों और भारी पुलिस बल की तैनाती के साथ पूरे क्षेत्र में सघन चेकिंग, सत्यापन और निगरानी की गई। अभियान में सेक्टर प्रभारी के रूप में एएसपी लालकुआं दीपशिखा, सीओ हल्द्वानी अमित कुमार, सीओ रामनगर सुमित पांडे और सीओ नैनीताल रविकांत सेमवाल ने अपनी-अपनी टीमों के साथ मोर्चा संभाला। बीडीएस टीम द्वारा भी लगातार सुरक्षा जांच की गई।
पुलिस ने इंदिरानगर, बड़ी रोड, छोटी रोड, शनिवार बाजार, ढोलक बस्ती, गफूर बस्ती, रेलवे स्टेशन क्षेत्र, लाइन नंबर 17/18 और चोरगलिया रोड पर स्थित लाइन नंबर 1 से 16 तक व्यापक स्तर पर सत्यापन एवं अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की। अभियान का उद्देश्य अवैध अतिक्रमणों को हटाना, संदिग्ध व्यक्तियों व किरायेदारों का सत्यापन, आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाना और क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करना बताया गया। पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जनपद पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे इस अभियान में सहयोग करें तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था कायम रखी जा सके।






