हल्द्वानी। कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में लगातार बढ़ रही अनियमितताओं के खिलाफ प्रशासन ने गुरुवार को कड़ा रुख अपनाते हुए कई केंद्रों पर छापेमारी कर गंभीर लापरवाही और नियम उल्लंघन का खुलासा किया। जांच में यह भी सामने आया कि नैनीताल के नाम पर जारी लाइसेंस से हल्द्वानी में सेंटर चलाया जा रहा था, जिसे प्रशासन ने बड़ी गड़बड़ी मानते हुए लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उपजिलाधिकारी राहुल शाह के नेतृत्व में खानचंद्र मार्केट में किए गए निरीक्षण में दो बड़ी कमियां पकड़ी गईं। एक केंद्र का लाइसेंस नैनीताल के लिए जारी था, लेकिन उसे हल्द्वानी में संचालित किया जा रहा था। एसडीएम ने बताया कि यह स्पष्ट रूप से नियमों का उल्लंघन है, इसलिए लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
दूसरे केंद्र में दस्तावेजों का रखरखाव बेहद खराब पाया गया, जिस पर भी प्रशासन कार्रवाई कर रहा है।
उधर, रामनगर और कालाढूंगी में भी एसडीएम टीमों ने कई CSC सेंटरों की जांच की। रामनगर में एसडीएम प्रमोद कुमार की टीम ने कानिया, गूलरघट्टी, घासमंडी सहित नौ केंद्रों पर छापेमारी की। गूलरघट्टी स्थित एक सेंटर पर रेट लिस्ट न होने, रजिस्टर अपडेट न होने और लोकेशन आईडी न दिखाने पर उसे सीज कर दिया गया। कालाढूंगी में एसडीएम विपिन चंद्र पंत ने तीन सेंटरों का औचक निरीक्षण किया। यहां सलमान कंप्यूटर सेंटर से 26 आधार कार्ड बरामद किए गए, जिनकी जांच की जाएगी। टीम में राजस्व निरीक्षक फैजान खान, राजस्व उपनिरीक्षक तारा चंद्र घिल्डियाल, जितेंद्र मिश्रा और हरीश गिरी शामिल थे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिन केंद्रों में गड़बड़ी मिलेगी, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि आम जनता को सेवा प्राप्ति में किसी भी प्रकार की अनियमितता या शोषण न झेलना पड़े।






