बाजपुर। “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” अभियान के तहत कुमाऊँ रेंज की SOTF ने एक और बड़ा खुलासा करते हुए बाजपुर में नशे के अवैध कारोबार पर निर्णायक प्रहार किया है। संयुक्त चेकिंग के दौरान मोमीन मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में नशीली दवाएँ बरामद की गईं, जबकि मेडिकल स्टोर मालिक काशिम अली और उसका बेटा उवेश मौके से गिरफ्तार कर लिए गए। पकड़ी गई नशीली दवाओं में 23,896 कैप्सूल और 2,400 टैबलेट शामिल हैं। दोनों के खिलाफ NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
IG कुमाऊँ रिद्धिम अग्रवाल के निर्देशन में संचालित इस कार्रवाई में औषधि नियंत्रक विभाग, SOTF और कोतवाली बाजपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से दबिश दी। मेडिकल स्टोर की तलाशी में SPAS PROXYMIN और अन्य प्रतिबंधित कैप्सूल मिलने के बाद टीम ने आरोपी के घर पर रेड की, जहां दो सूटकेस, अलमारी और एक बंद कमरे से भारी मात्रा में नशीली दवाएँ बरामद हुईं। पकड़े गए आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे लंबे समय से अवैध रूप से नशीली दवाओं की सप्लाई कर रहे थे। IG कुमाऊँ ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि कुमाऊँ पुलिस नशे के कारोबार की जड़ें काटने के लिए प्रतिबद्ध है और सप्लाई चेन से लेकर हर स्रोत पर लगातार कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।






