संवाददाता- अरक़म सिद्दिक़ी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद- नैनीताल के आदेशानुसार जनपद में नशे बढ़ते कोरोबार के रोकथाम हेतु प्रचलित अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय नगर हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी महोदय हल्द्वानी के निर्देशन थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक द्वारा गठित पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 10.09.2021 को गौजाजाली जोशी बिहार के0जी0एन0 जनरल स्टोर के पास थाना वनभूलपूरा से अभि० मो० शमशाद पुत्र अनवार हुसैन निवासी रूपपुर थाना शहजाद नगर तहसील मिलक जनपद रामपुर हाल जोशी बिहार गौजाजाली थाना बनभूलपुरा उम्र 24 वर्ष को प्रतिबन्धित नशीले इजेक्शनो की तस्करी करते हुये कब्जे से कुल 550 नशे के इजेक्शनों के साथ समय 18.35 बजे गिरफ्तार किया गया।
दौराने गिरफ्तारी मौके से वरिष्ठ औषधी निरीक्षक नैनीताल श्रीमती मीनाक्षी बिष्ट को बरामदा नशे के इंजेक्शन के बारे में जानकारी देकर मौके पर बुलाया गया जिनके द्वारा बरामदा नशे के इंजेक्शन का निरीक्षण कर बरामद इन्जेक्शन एनडीपीएस एक्ट की सारणी में क्रमबद्ध होना बताया गया तथा इंवेन्ट्री रिपोर्ट तैयार कर दी गयी। अभियुक्त से नशे के प्रतिबन्धित इजेक्शन के स्रोत के बारे में पूछा गया तो बताया कि साहब यह इजेक्शन मैने 10-12 दिन पहले नईम निवासी इन्द्रानगर नूरी मस्जिद के पास से खरीदे है।
नईम को मै लगभग 02 वर्ष से जानता हूँ मै नईम के घर में पहले रहता था 2-3 दिन पूर्व मैने कमरा किराये पर जोशी बिहार गौजाजाली में लिया है नईम नशे के इजेक्शन खुद भी लगाता है और बेचता भी है और जो मेरे पास इजेक्शन बरामद हुऐ है मैने इन इन्जेक्शनों को नईम से खरीदा था। इन नशे के इंजेक्शनो को मै इन्द्रानगर नूरी मस्जिद पुराने कमरे से नये किराये के मकान जोशी बिहार गौजाजाली में ले जा रहा था। उसने मुझे कहा की यह इजेक्शन तुम बेचते रहना। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा में अभियोग पंजीकृत कर समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें