हल्द्वानी। भीमताल-हल्द्वानी मोटरमार्ग पर बुधवार को हुए भयावह बस हादसे ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया। पिथौरागढ़ से हल्द्वानी की ओर आ रही एक रोडवेज बस आमडाली क्षेत्र में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। यह दुर्घटना दोपहर करीब 1:45 बजे हुई। घटना की सूचना मिलते ही नैनीताल पुलिस और राहत दल ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 24 अन्य घायल हो गए। सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में भर्ती घायलों में से एक गंभीर रूप से घायल मरीज को गुरुवार को हेली एंबुलेंस के जरिये एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। वहीं, सूत्रों के अनुसार इलाज के दौरान आज एक दीक्षा नामक युवती ने दम तोड़ दिया, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हो गई।