हल्द्वानी। नैनीताल जिले के चर्चित बेतालघाट गोलीकांड मामले के मुख्य आरोपी को नैनीताल पुलिस ने उत्तर प्रदेश से नाटकीय अंदाज़ में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था और पुलिस लगातार उसकी तलाश में दबिश दे रही थी। आखिरकार थाना अध्यक्ष बेतालघाट अनीस अहमद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बुधवार को बाजार क्षेत्र में फिल्मी अंदाज़ में दबिश देकर अम्रत पन्नू समेत तीन आरोपियों को गन प्वाइंट पर पकड़ लिया। 14 अगस्त को चुनावी प्रक्रिया के दौरान हुई फायरिंग ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। मामला इतना गंभीर था कि नैनीताल चुनाव आयोग ने थाना अध्यक्ष अनीस अहमद को निलंबित करने और सीओ प्रमोद शाह पर विभागीय जांच की संस्तुति तक कर दी थी।
इसी बीच आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर लखीमपुर खीरी के भीरा कस्बे का मुख्य बाजार अचानक पुलिस कार्रवाई का गवाह बन गया। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी मेडिकल स्टोर पर दवाइयां खरीद रहा था जबकि उसके दो साथी पास ही खड़े थे। तभी उत्तराखण्ड पुलिस की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से तीनों को घेर लिया और गन प्वाइंट पर हिरासत में ले लिया। अचानक हुई इस कार्रवाई से बाजार में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। हालांकि, बाद में जब लोगों को पता चला कि यह कार्रवाई उत्तराखण्ड पुलिस की थी तो उन्होंने राहत की सांस ली।
गिरफ्तारी के दौरान थाना प्रभारी अनीस अहमद समेत कुछ पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में थे, जबकि बाकि पुलिसकर्मी वर्दी में आसपास तैनात थे। घटना के दौरान की वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, हालांकि हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता। फिलहाल नैनीताल पुलिस तीनों आरोपियों को अपने साथ उत्तराखण्ड ला रही है। इस गिरफ्तारी के साथ ही बेतालघाट गोलीकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जबकि गिरफ्तारी का फिल्मी अंदाज़ अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन चुका है।












