- कानून व्यवस्था बनाए रखने को भारी पुलिस बल तैनात, SSP ने दी चेतावनी—“अव्यवस्था फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई”
हल्द्वानी। बनभूलपुरा रेलवे भूमि मामले पर 10 दिसंबर को सर्वोच्च न्यायालय में होने वाली सुनवाई से पहले नैनीताल पुलिस ने क्षेत्र में अपनी तैयारियां और अधिक सुदृढ़ कर दी हैं। संभावित फैसले के बाद किसी भी प्रकार की अशांति या अव्यवस्था को रोकने के उद्देश्य से मंगलवार को पुलिस ने संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालते हुए शांति और सुरक्षा का संदेश दिया। फ्लैग मार्च में उच्चाधिकारियों सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा और पूरे क्षेत्र में AREA DOMINATION की कार्रवाई की गई। SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था प्रभावित नहीं होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि सरकारी कार्यवाही में बाधा डालने, अफवाह फैलाने या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं, जिनमें भारी पुलिस फोर्स, PAC कंपनियां, ड्रोन कैमरे, टीयर गैस यूनिट्स और फायर यूनिट्स तक तैनात की गई हैं।
पुलिस की ओर से जारी व्यवस्था के अंतर्गत संदिग्धों पर प्रीवेंटिव डिटेंशन की कार्रवाई जारी है और लोकल पहचान पत्र न होने पर किसी को भी कोर एरिया में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। चप्पे-चप्पे पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को पहले ही रोका जा सके। दिनभर चले फ्लैग मार्च में रेलवे स्टेशन, ढोलक बस्ती, गफूर बस्ती, लाइन नंबर 17, इंद्रानगर, मुजाहिद चौक, गांधी नगर, ताज चौराहा, फर्नीचर लाइन सहित पूरे क्षेत्र में पुलिस बल पैदल और मोबाइल मोड में तैनात रहा। फ्लैग मार्च का नेतृत्व एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने किया, जिन्होंने ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को सतर्कता बढ़ाने और व्यवस्था बनाए रखने के कड़े निर्देश दिए। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्रा, अपर जिलाधिकारी विवेक राय, एएसपी दीपशिखा अग्रवाल, एसडीएम राहुल शाह, क्षेत्राधिकारी अमित कुमार, क्षेत्राधिकारी सुमित कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद रहे। रेलवे पुलिस बल ने भी संयुक्त रूप से सहयोग किया।

SSP नैनीताल मंजूनाथ टीसी ने नागरिकों से अपील की है कि वे सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करें और प्रशासनिक कार्यवाही में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने, उकसाऊ संदेश प्रसारित करने अथवा कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वाले तत्वों पर तुरंत और सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने सोशल मीडिया सहित सभी मंचों पर भी सतर्कता बढ़ा दी है। नैनीताल पुलिस ने आश्वस्त किया कि जिले में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए सभी सुरक्षा उपाय पूर्ण रूप से लागू हैं और किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है।






