संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशानुसार जनपद नैनीताल में चोरी की घटनाओं के खिलाफ प्रचलित अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा प्रमोद पाठक के द्वारा इंदिरानगर निवासी मोहम्मद शरीफ पुत्र वहीद अहमद की वाहन वैगनार संख्या यूके 04 टीए 6268 की चोरी की तहरीर पर कार्यवाही करते हुए मामले की जांच शुरू की।
वही थानाध्यक्ष बनभूलपुरा प्रमोद पाठक के द्वारा अज्ञात चोरों व वाहन की तलाशी के लिए एक टीम का गठन किया। टीम के द्वारा अज्ञात चोरों व कार को जांच पड़ताल में आंवला चौकी गेट के पास से आरोपी रिजवान उर्फ बाबू पुत्र राशिद मियां निवासी काबूल का बगीचा इन्द्रनगर हल्द्वानी के कब्ज़े से चोरी की गई कार संख्या यूके 04 टीए 6228 वैगनार बरामद की। बरामदी के आधार पर थाना बनभूलपुरा पुलिस के द्वारा आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
टीम में थाना बनभूलपुरा उप निरीक्षक सादिक हुसैन, कॉन्स्टेबल अमनदीप सिंह, कॉन्स्टेबल भूपेन्द्र जयेष्ठा, कॉन्स्टेबल दिलशाद हुसैन शामिल थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें