हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देशन मे जनपद मे अवैध नशे के विरुद्ध अपने–अपने थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर अपराधों की रोकथाम हेतु कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है। जिसके अनुपालन मे थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था / गस्त के दौराने 02 अभियुक्तो को 50 इंजैक्शन एविल फेनिरामाइन व 50 इंजैक्शन ब्यूप्रेनोर्फिन कुल 100 अवैध नशे के इंजैक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त गणो को मा0 न्यायालय पेश किया जायेगा।
मिली जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक मनोज यादव, कानि0 मुन्ना सिह व कानि0 दिलशाद अहमद के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये 02 अभियुक्त काजिम पुत्र मौ0 नाजिम नि0 ला0 नं0 18 वार्ड न0 24 लाल मस्जिद के सामने गली मे उम्र-26 वर्ष व यूनूस उर्फ गीदड पुत्र मौ0 यूसूफ नि0 नई बस्ती इस्लाम लगडे के घर के पास वार्ड न0 26 उम्र 35 वर्ष को रजा गेट से 20 मीटर आगे गोजाजाली की तरफ से 50 इंजैक्शन एविल फेनिरामाइन व 50 इंजैक्शन ब्यूप्रेनोर्फिन कुल 100 अवैध नशे के इंजैक्शन बरामद किये गये। जिनके विरूद्ध थाना बनभूलपुरा में संबंधित धाराओं के तहत एनडीपीएस एक्ट में मामला पंजीकृत किया गया हैं। दोनो अभियुक्त गण पूर्व मे भी कई बार नशे के केस मे जेल जा चुके है। पुलिस टीम थानाध्यक्ष बनभूलपुर नीरज भाकुनी, उ0नि0 मनोज यादव, कानि0 मुन्ना सिह, कानि0 दिलशाद अहमद शामिल रहे।