संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशानुसार जनपद में वांछित अभियुक्तो के विरूद्ध अवैध स्मैक मे संलिप्ता के अभियान में गिरफ्तारी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा प्रमोद पाठक के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गस्त के दौरान वांछित चल रहा अभियुक्त अब्दुल वहाव पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी गोपाल नई बस्ती उम्र-26 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0स0-204/21 तथा 205/21 धारा 8/21 एनडीपीएसएक्ट मे वांछित अन्तर्गत धारा 29 एनडीपीएस एक्ट को गोपाल मन्दिर नई बस्ती बनभूलपुरा घऱ से गिरफ्तार किया गया है, जिसको मा0न्या0 के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम उप निरीक्षक संजय बोरा, कानि0 भीम कुमार, कानि0 अमनदीप सिह, कानि0 दिलशाद अहमद शामिल रहे।
वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशानुसार जनपद में वांछित अभियुक्तो के विरूद्ध अवैध स्मैक मे संलिप्ता के अभियान में गिरफ्तारी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी महोदय हल्द्वानी के निर्देशन में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा प्रमोद पाठक के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गस्त के दौरान वांछित चल रहा अभियुक्त महबूब उर्फ माकू पुत्र मुख्तयार अहमद निवासी गफूर बस्ती वार्ड न0-15 उम्र-27 बर्ष को मु0अ0स0-289/21, धारा 8/21 एन.डी.पीएसएक्ट मे वांछित अन्तर्गत धारा 29 एन.डी.पीएसएक्ट को रेलवे फाटक के पास चोरगलिया रोड बनभूलपुरा से गिरफ्तार किया गया है, जिसको मा0न्या0 के समक्ष पेश किया जा रहा है । पुलिस टीम उप निरीक्षक संजय बोरा, कानि0 भीम कुमार, कानि0 अमनदीप सिह, कानि0 दिलशाद अहमद शामिल थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें