देहरादून। शांत पर्यटन नगरी मसूरी में धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने की एक गंभीर कोशिश सामने आई है। लंडोर क्षेत्र के वाइन वर्ग एलेन स्टेट स्थित बाबा बुल्ले शाह की मजार पर अराजक तत्वों ने देर शाम हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी है। जानकारी के अनुसार 25 जनवरी को न्यू गार्डन कॉटेज, लंडोर निवासी अकरम खान ने कोतवाली मसूरी में लिखित तहरीर देकर बताया कि 24 जनवरी की सायं करीब 25 से 30 अज्ञात व्यक्ति हथौड़ा और सब्बल लेकर मजार परिसर में घुस आए।
आरोप है कि इन लोगों ने मजार को तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया और वहां रखी धार्मिक पुस्तकों को भी क्षतिग्रस्त किया। इस कृत्य को धार्मिक उन्माद फैलाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। शिकायत के आधार पर कोतवाली मसूरी में भारतीय न्याय संहिता की धारा 196(1)(b) और 298 के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस ने घटना में शामिल अज्ञात आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।














