- सरकारी प्रक्रिया में गुंडागर्दी पर SSP का संदेश: कानून व्यवस्था से खिलवाड़ किया तो होगी गुंडा अधिनियम और जिला बदर की कार्रवाई
रामनगर। रामनगर में लोक निर्माण विभाग (PWD) के टेंडर आवंटन के दौरान दबंगई दिखाकर प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। बैलपाड़व निवासी दयाल सिंह पन्नू और उसके छह साथियों द्वारा टेंडर प्रक्रिया को बाधित करने तथा दहशत फैलाकर टेंडर अपने पक्ष में करवाने की कोशिश की गई, जिसकी सूचना मिलते ही SSP नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार को तेजी से कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हंगामा कर टेंडर प्रक्रिया में रुकावट डाल रहे सभी सात व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान दयाल सिंह पन्नू के कब्जे से एक लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद हुई, जिसके दुरुपयोग की आशंका को देखते हुए पुलिस ने हथियार को तुरंत जब्त कर लिया और लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
दबंगों द्वारा मौके पर उपयोग किए गए वाहन को भी पुलिस ने सीज कर दिया है। SSP मंजूनाथ टीसी ने स्पष्ट किया कि सरकारी प्रक्रियाओं में हस्तक्षेप, दबंगई और दहशत फैलाने की किसी भी कोशिश को गंभीरता से लिया जाएगा। ऐसे मामलों में दोषियों पर गुंडा अधिनियम और जिला बदर की कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। हिरासत में लिए गए व्यक्तियों में सज्जन सिंह, दयाल सिंह पन्नू, नरेंद्र सिंह, सर्वजीत सिंह, विक्की सिंह, सुखराज सिंह और सरदूल सिंह शामिल हैं, सभी निवासी बन्नाखेड़ा। कार्रवाई में उपनिरीक्षक सोमेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह सहित कांस्टेबल संजय, भूपेंद्र और तालिब की टीम शामिल रही। पुलिस ने कहा कि ऐसी किसी भी अवैध गतिविधि को भविष्य में भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।






