हल्द्वानी। मोतीराम बाबूराम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग और डीएनए लैब, देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का सफल समापन शनिवार को हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो. एन.एस. बनकोटी ने प्रतिभागियों से कार्यशाला के अनुभव सुने और उन्हें प्राप्त ज्ञान और तकनीकों को भविष्य में उपयोग करने का आह्वान किया। विभागाध्यक्ष डॉ. अंशुलिका उपाध्याय ने कार्यशाला की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। समापन कार्यक्रम में IQAC समन्वयक डॉ. सी.एस. नेगी और डीएनए लैब, देहरादून के एम.डी. डॉ. नरोत्तम शर्मा ने भी प्रतिभागियों को संबोधित कर शुभकामनाएं दीं। मुख्य अतिथि डॉ. बनकोटी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। भाषण प्रतियोगिता में प्रगति कोरंगा प्रथम, आशी रस्तोगी द्वितीय, और खुशी मटियाली तृतीय स्थान पर रहीं।
रंगोली प्रतियोगिता में डॉ. जीतिका सिद्धू और डॉ. मनीषा बिष्ट प्रथम, करण-हिमांशु पांडे द्वितीय, और राहुल-परीक्षित तृतीय स्थान पर रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रगति प्रथम, गायत्री द्वितीय, और कोमल उपाध्याय तृतीय स्थान पर रहीं। सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।समारोह के दौरान महाविद्यालय और डीएनए लैब, देहरादून के बीच भविष्य में सहयोग के लिए एक MoU पर हस्ताक्षर किए गए। जैव प्रौद्योगिकी विभाग के समन्वयक डॉ. प्रेम प्रकाश ने समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीलू जोशी ने किया। इस अवसर पर डॉ. नरेंद्र कुमार सिंह, डॉ. दिशा मेहता, डॉ. पुष्पा रूपाली, डॉ. बी.एस. जीना, डॉ. दिशा कफलतिया सहित कई गणमान्य अतिथि और प्रतिभागी उपस्थित रहे।






