देहरादून। दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ, लालकुआं (नैनीताल) में वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के चलते सहायक निदेशक निर्भय नारायण सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। श्री सिंह पर उत्तराखंड अधिप्राप्ति नियमावली, 2017 के नियमों का उल्लंघन करते हुए लगभग 30 लाख रुपये की शासकीय क्षति पहुंचाने और वित्तीय अनियमितताएं करने का आरोप है, जिसके आधार पर उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई प्रस्तावित की गई है। राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि निलंबन की अवधि में निर्भय नारायण सिंह को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा, जो अर्द्धवेतन पर देय अवकाश वेतन के बराबर होगा। उन्हें अन्य प्रतिकर भत्ते भी तभी मिलेंगे जब यह सिद्ध हो कि वह वास्तव में उस मद में व्यय किए जा रहे हैं।
सिंह को निलंबन के दौरान निदेशक डेरी विकास विभाग, उत्तराखंड, हल्द्वानी के कार्यालय से संबद्ध रहने का निर्देश दिया गया है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि निलंबन की अवधि में सिंह किसी अन्य सेवायोजन, व्यापार या व्यवसाय में संलग्न नहीं हो सकते। निर्भय नारायण सिंह पर यह आरोप है कि उन्होंने दुग्ध संघ, लालकुआं में विभिन्न निविदाओं के संचालन में नियमों का पालन नहीं किया, जिसके चलते राज्य को करीब 30 लाख रुपये की क्षति हुई है। मामले की जांच के बाद उन्हें निलंबित करने का निर्णय लिया गया।