पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में सेना परिसर से गैस कटर से टरबाइन काट कर ले जाने के आरोपी पांच युवकों को सेना के जवानों ने रंगे हाथ पकड़ करके उन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। पिथौरागढ़ पुलिस के अनुसार 27 दिसंबर की रात को पांच युवक कुमाऊं स्काउट परिसर में घुस गये और बंद पड़ी टरबाइन को गैस कटर से काटने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान सेना के जवानों को इसकी भनक लग गयी। सेना के जवानों ने मौके से पांच युवकों को रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपियों के पास से गैस कटर, आक्सीजन सिलेंडर, गैस सिलेंडर के अलावा अन्य सामान बरामद किया गया।
इसके बाद सेना ने आरोपियों को धारचूला पुलिस को सौंप दिया। आरोपियों में इरशाद अली, व राजेश मंडल निवासीगण संजय नगर रूद्रपुर ऊधम सिंह नगर, हर्ष बोनाल निवासी ग्राम गोठी धारचूला पिथौरागढ़, अकुंश ग्वाल निवासी घटधार धारचूला और पकंज सिंह निवासी अनवार चौक धारचूला शामिल हैं। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह घटना मनोज कुटियाल उर्फ अयान निवासी धारचूला और प्रकाश सिंह बोनाल निवासी ग्राम गोठ, धारचूला के इशारे पर की। उन्होंने ही टरबाइन काटने के लिये सामान और वाहन उपलब्ध कराया।