हल्द्वानी। गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को गौला नदी के भूस्खलन से बचाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री ने बाढ़ सुरक्षा के लिए प्रस्तावित 3682.97 लाख रुपये में से 40 प्रतिशत रकम, यानी 14.73 करोड़ रुपये, जारी करने को मंजूरी दे दी है। बीते मानसून में गौला नदी के उफान के कारण स्टेडियम की रिटेनिंग वॉल और बाउंड्री वॉल पर गंभीर खतरा मंडरा रहा था। नदी के भूकटाव ने स्टेडियम को नुकसान पहुंचाने के साथ ही पूरे संरचना की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए थे।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सिंचाई विभाग ने बाढ़ सुरक्षा के लिए 36.82 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया था, जिसे शासन से स्वीकृति मिली थी। अब मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद जल्द ही सिंचाई विभाग को बजट मिलेगा और स्टेडियम की सुरक्षा के लिए काम शुरू किया जाएगा। यह फैसला न केवल स्टेडियम की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा, बल्कि उत्तराखंड के खेल प्रशंसकों के लिए राहत का संदेश भी लेकर आया है।






