देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (A.N.T.F.) ने आज नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में एक सफल ऑपरेशन के तहत महिला नशा तस्करों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस दौरान दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से लगभग 50 लाख रुपये की अवैध स्मैक और 5,57,000 रुपये की नगद राशि बरामद की गई। गिरफ्तार की गई महिलाओं में से एक, प्रीति सूरी, जो कि 45 वर्ष की हैं, ने स्वीकार किया कि वह अवैध स्मैक को बिलासपुर, रामपुर से लाती थीं। उनके साथ अनीता, जो कि 52 वर्ष की हैं, भी गिरफ्तार की गईं। प्रीति ने बताया कि अनीता स्थानीय स्तर पर स्मैक बेचने का काम करती हैं और उन्हें स्मैक खरीदने के लिए विभिन्न स्थानों पर भेजती थीं, इसके बदले में अनीता ने उन्हें घर का किराया नहीं लेने का वादा किया था।
एएनटीएफ की टीम ने प्रीति से पूछताछ के बाद अनीता के घर पर छापेमारी की, जहां से 4 लाख 57 हजार रुपये की नगद राशि बरामद की गई। अनीता ने बताया कि यह राशि स्थानीय स्तर पर की गई ड्रग सप्लाई से प्राप्त हुई थी।एसएसपी एसटीएफ, नवनीत सिंह भुल्लर ने इस कार्रवाई को मुख्यमंत्री के “ड्रग्स फ्री देवभूमि” अभियान के तहत महत्वपूर्ण बताया और जनता से नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति नशा तस्करी के खिलाफ जानकारी साझा करने के लिए निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ से संपर्क कर सकता है। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्रवाई जारी रखेगी।