हरिद्वार। कैसीनो प्रकरण में सफलता के बाद हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर बड़ा खुलासा करते हुए नकली नोटों के गिरोह का पर्दाफाश किया है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के इनपुट और प्रभावशाली नेतृत्व में कोतवाली रुड़की और सीआईयू की संयुक्त टीम ने ₹6 लाख की जाली करेंसी के साथ नकली नोट तैयार करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह बाजार में इन जाली नोटों को खपाने की तैयारी में था, लेकिन पुलिस ने समय रहते बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक लक्ष्मी बिहार कॉलोनी की ओर नकली नोटों को चलाने की फिराक में हैं।
तत्परता दिखाते हुए संयुक्त टीम ने संदिग्ध युवक को पकड़ लिया और उसके कब्जे से ₹500 के जाली नोटों की दो गड्डियां बरामद की। कड़ी पूछताछ में उसके दो अन्य साथियों की जानकारी मिलने पर पुलिस ने एक कमरे में छापा मारा, जहां से ₹500 के नकली नोटों की 10 और गड्डियां, चार मोबाइल फोन, दो बड़े और दो छोटे ब्लैक मिरर शीशे, दो कैमिकल की बोतलें और एक प्रिंटर बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बालेश्वर उर्फ बाली (पांवटा साहिब, हिमाचल), मनीष कुमार (लक्सर) और हिमांशु (रुड़की) के रूप में हुई है। इनके विरुद्ध कोतवाली रुड़की में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है। गिरोह से जुड़े अन्य पांच लोगों की तलाश जारी है।