हल्द्वानी। किसान संघर्ष समिति ने विकास प्राधिकरण के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए गंभीर आरोप जड़े हैं। नैनीताल रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में पत्रकार वार्ता के दौरान किसान संघर्ष समिति ने स्पष्ट किया नई शहर बसाने और रेरा के नियम लागू करने के नाम पर किसानों से उनकी जमीन उनसे छीन जाएगी बल्कि प्राधिकरण निजी निवेशकों के नाम पर सरकारी डीलरों को यहां उतारने की साजिश रच रहा है।
ललित जोशी ने कहा कि सरकारी डीलरों को लाकर जमीन को ऊँचे दाम पर बेचे जाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान संघर्ष समिति हर हाल में इसका विरोध करेगी। किसान संघर्ष समिति ने 25 अगस्त को हल्द्वानी नगर निगम में रेरा के नियमों के संबंध में आयोजित वर्कशॉप में भी हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। समिति ने शीघ्र ही जिले में एक महापंचायत कर सरकार और प्रशासन की नीतियों के विरोध में जन आंदोलन खड़ा करेगी। इस दौरान किसान नेता बलजीत सिंह ने कहा कि महापंचायत में किसान अपनी ताकत दिखायेंगे। उन्होंने अधिकारियेां पर बेलगाम होने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्राधिकरण किसानों की जमीनों को हड़पने का षडयंत्र रच रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि उनका यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा।







