हल्द्वानी। वाइव्स एसोसिएशन की 29वीं वर्षगांठ सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र काठगोदाम में धूमधाम से मनाई गई, जहां शहीद के परिवारों का सम्मान और उनकी समस्याओं का समाधान किया गया। साथ ही मेधावी बच्चों को सम्मान देकर उनकी हौसला अफजाई भी की गई। डीआईजी ने शहीद के परिवारों की समस्या सुनी और उनका मौके पर निस्तारण भी किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र के डीआईजी शंकर दत्त पांडे और वाइव्स एसोसिएशन की अध्यक्ष रिचा पांडे ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किया।
इसके बाद मंच पर नैनीताल, हल्द्वानी और लालकुआं से आए शहीदों के परिजनों को आमंत्रित किया गया। उन्हें न सिर्फ सम्मानित किया गया बल्कि डीआईजी ने समस्याएं सुन उनका समाधान भी किया। शिक्षा, कला, खेल व व्यवसायिक प्रशिक्षण के क्षेत्र में मेधावी रहे सीआरपीएफ जवानों के बच्चे भी सम्मानित किए गए। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन सहायक कमांडेंट सीआरपीएफ संदीप बिष्ट ने किया।