हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी के बहुचर्चित अंकित चौहान हत्याकांड के फरार आरोपी नौकरानी व उसके पति को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है। मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि ग्राम हरिपुर शिवदत्त देशी कॉलोनी में एक खेत में नौकरानी उषा ने झोपड़ी डाल रखी थी, जिसमें वहाँ अपने पति राम अवतार के साथ रहती थीं। उन्होंने बताया कि लगभग 02 वर्ष पूर्व नौकरानी उषा का परिचय माही से हुआ, जिसके बाद वहां उसके वह झाड़ू पोछे व खाना बनाने का कार्य करने लगी थी। उन्होंने बताया कि उषा और माही को शराब पीने की आदत थी, तथा वह दोनों साथ में बैठकर शराब पीते थे, तथा कभी-कभी माही उषा की झोपड़ी में चली जाती थी, जिस बात को लेकर अंकित बहुत चिडता था।
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में कहा कि लगभग 6-7 माह पूर्व उषा के खेत मालिक को अंकित ने यहां कहाकर बरगलाया की वह बंगालन हैं और जादू टोना करवा सकती हैं, जिसको लेकर खेत मालिक ने उषा से अपने जमीन खाली करा ली। इस बात को लेकर उषा और रामावतार अंकित से रंजिश रखने लगे। माही ने अंकित को मारने का प्लान बताया तो दोनों आसानी से उसमें शामिल हो गए। उन्होंने बताया कि वह घटना को अंजाम देने के बाद पीलीभीत होते हुए ग्राम हरिपुर गोपी थाना रतुवा जिला मालदा पश्चिम बंगाल चले गए, जहां वहाँ बचकर रहने लगे। पुलिस एवं एसओजी की टीम ने दिनांक 24 जुलाई 2023 को मालदा से दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया जहां से न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमांड पर आरोपियों को हल्द्वानी लाया गया।






