रिपोर्टर- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। जिला व महानगर कांग्रेस ने हल्द्वानी तहसील का घेराव कर तहसीलदार हल्द्वानी की कार्यप्रणाली से नाराज होकर तहसील परिसर में ही तहसीलदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन किया।
इस दौरान सुमित हृदयेश ने बताया कि उनकी माता जी स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश ने ताउम्र गरीब मजदूर वर्ग की सेवा के लिए कार्य किया था और इस दुनिया से विदा होने से पहले भी उन्होंने दर्जनों गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता आवंटित करवायी थी।
जिसके चेक डॉ. इंदिरा हृदयेश के स्वर्गवासी होने के उपरांत तहसीलदार हल्द्वानी के पास पहुँचे और उक्त चेकों को तहसीलदार हल्द्वानी द्वारा नियम विरुद्ध जाकर भाजपा के एक नेता को मुहैया करवाने का मामला संज्ञान में आते ही उन्होंने (सुमित हृदयेश) तहसीलदार से फ़ोन पर वार्ता कर उक्त मामले पर अपनी नाराजगी व्यक्त की और तहसीलदार द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय से फ़ोन आने की बात कहते हुवे राजनीतिक दवाब की बात कही जिस पर सुमित ने मुख्यमंत्री से फ़ोन पर वार्ता कर उनको पूरे प्रकरण की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि उनके द्वारा या उनके कार्यालय द्वारा इस संदर्भ में तहसीलदार हल्द्वानी को कोई कॉल नहीं किया गया।
तहसीलदार हल्द्वानी की संदिग्ध कार्यप्रणाली से क्षुब्ध होकर सैकड़ो कांग्रेसजनों ने जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल और सुमित हृदयेश के नेतृत्व में हल्द्वानी तहसील के घेराव किया और जमकर नारेबाजी करते हुवे तहसीलदार हल्द्वानी की संदिग्ध कार्यप्रणाली पर आक्रोश व्यक्त करते हुवे मुख्यमंत्री से तहसीलदार हल्द्वानी को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की।
जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने कहा की शासकीय कार्यों में पार्टी विशेष का हस्तक्षेप होना सरासर गलत है और कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करती है।
कांग्रेस प्रदेश महासचिव एडवोकेट गोविंद बिष्ट ने कहा कि एक जिम्मेदार राजपत्रित अधिकारी का इस प्रकार के कार्यो मे शामिल होना गैरजिम्मेदाराना कृत्य है, जिसकी हम सब घोर भर्त्सना करते है।
महिला कांग्रेस महानगर अध्यक्ष पार्षद नीमा भट्ट ने इस पूरे प्रकरण को महिला शक्ति का अपमान बताया और चेतावनी दी की अगर स्वर्गीय डॉ. इंदिरा हृदयेश के कार्यो का कोई श्रेय लेना चाहेगा तो महिला कांग्रेस उग्र आंदोलन करेंगी।
नारेबाजी प्रदर्शन के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने आकर पूरे प्रकरण की जानकारी ली और नियमानुसार कार्यवाही कर उक्त चेको को प्रशासन स्तर से वितरित करने के आश्वासन पर प्रदर्शन समाप्त हुआ।
सुमित हृदयेश ने तहसील परिसर पहुँचे सभी कांग्रेसजनों का आभार व्यक्त करते हुए प्रशासन और अधिकारियों से अपील की, कि वे अपना कार्य नियमानुसार पूरी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा संग करेंगे तो कांग्रेस उनका पूर्ण सहयोग करेगी अन्यथा पूर्ण विरोध होगा।
जनता की आवाज को दबने नही दिया जायेगा और जनकार्यो को कभी रुकने नही दिया जायेगा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें