हल्द्वानी। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव से पहले सियासी पारा चढ़ने लगा है। बीती रात कांग्रेस ने हरिद्वार और नैनीताल लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशियों के ऐलान कर दिया है। वही टिकट ना मिलने से नाराज़ कांग्रेस प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने रविवार को अपना इस्तीफा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा को भेज दिया है। दीपक बल्यूटिया ने इस्तीफे में कहा कि जब कोई भी पार्टी का जमीनीं कार्यकर्ता जमीन पर पार्टी के लिए काम करता हो और पार्टी के शीर्ष नेता आपके किए संघर्ष व कार्य को सम्मान करने की बजाय आपको नजरंदाज करें तो बहुत पीड़ा होती है।
उन्होंने कहा कि पार्टी में तमाम गतिरोध व मनोबल गिराने के बावजूद निरन्तर कार्य करना आसान नहीं है बावजूद इसके 35 वर्षों से एक कर्मठ कार्यकर्ता व वफादार सिपाही की तरह सेवा करता रहा हूँ। मैं उन सभी शुभ चिंतकों और मेरे संघर्ष की यात्रा में सांथ रहे सांथियों से इस आत्मनिर्णय के लिए तहेदिल से क्षमा चाहता हूँ और विश्वास दिलाता जन मुद्दों के लिए मेरा संघर्ष जारी रहेगा।