हल्द्वानी। परिवहन विभाग जहाँ एक ओर यातायात नियमों का पालन करने के लिए कमर कस रहा है और जनता से यातयात नियमों को पूर्ण रूप में पालन करने की भी अपेक्षा कर रहा है। जिससे लिए परिवहन विभाग समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया रहा है, और कार्यशाला का आयोजन भी कर रहा है।
तो वही दूसरी ओर देखने में आ रहा है कि परिवहन विभाग की नाक निचे से कुछ लोग कॉमर्शियल काम में टैक्सी परमिट की जगह साधारण परमिट व नम्बर प्लेट उपयोग की जा रही हैं। हम आपको एक ऐसा ही मामला सुशीला तिवारी चिकित्सालय के समीप स्थित एम्बुलेंस स्टैंड का बताते हैं, जहाँ कुछ एम्बुलेंस चालकों के द्वारा साधारण परमिट व नंबर प्लेट वाले वाहन को एम्बुलेंस के रूप में उपयोग किया जा रहा है।

आरटीओ इन्फोर्समेंट हल्द्वानी
इस संदर्भ में जब हमारे संवाददाता ने आरटीओ इन्फोर्समेंट हल्द्वानी नंद किशोर से जानकारी चाही तो, उनके द्वारा बताया गया कि कोई भी व्यक्ति कॉमर्शियल काम मे साधारण वाहन परमिट या नम्बर प्लेट का उपयोग नही कर सकता हैं। उन्होंने कहा जहाँ तक कि एम्बुलेंस की बात है तो अगर कोई भी व्यक्ति साधारण वाहन परमिट एवं नम्बर प्लेट को एम्बुलेंस के रूप में उपयोग कर रहा है तो उनकी जांच करके उसके विरुद्ध अवश्य ही वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।






