हल्द्वानी। हल्द्वानी के ख्वाजा चौक, आज़ाद नगर में आज चेहल्लुम के मौके पर प्यारे नबी के नवासे हज़रत हुसैन की शहादत को याद करते हुए कर्बला के 72 शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर “अखाड़ा शमशीर-ए-हैदरी” के खिलाड़ियों ने अद्भुत प्रदर्शन करते हुए तलवार, तबल, बल्लम, गतका और लाठी के साथ हैरतअंगेज़ खेल दिखाए। मुख्य अतिथि के रूप में हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और हज़रत हुसैन के रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी।
अखाड़े के उस्ताद अब्दुल समद ने बताया कि हर साल चेहल्लुम पर खिलाड़ी अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं और अखाड़ा शमशीर-ए-हैदरी में पूरी शिद्दत के साथ हिस्सा लेते हैं। कार्यक्रम के अंत में मोहर्रम के जुलूस में भाग लेने वाले ताजिया और मुहर्रम दारों को इनाम वितरित किए गए, साथ ही अखाड़ा शमशीर-ए-हैदरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में कर्बला के आदर्शों को अपनाने का अहद लिया गया। इस मौके पर उस्ताद अब्दुल समद के साथ कांग्रेसी नेता चंद्र मोहन सिंह, हाजी राशिद, खलीफा साजिद हुसैन और कई अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।