
हल्द्वानी। उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में पानी की गुल में अल्मोड़ा के रहने वाले एक व्यक्ति का शव मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, तथा अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं। साथ ही पुलिस ने मृतक के परिवार को भी सूचित कर दिया है।
चौकी प्रभारी टीपी नगर पंकज जोशी से प्राप्त जानकारी के अनुसार फुलचोड़ इंटर कॉलेज के पास का पानी की गुल में शव मिलने की सूचना मिलो थी, जिसपर कार्यवाही करते मौके पर पहुँचकर शव को अपने कब्ज़े में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तथा अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं।
चौकी प्रभारी जोशी ने बताया कि मृतक गोवर्धन सिंह नेगी उम्र लगभग 58 वर्ष पुत्र दाम सिंह नेगी मूल रूप के अल्मोड़ा जनपद के जेती का रहने वाला है, तथा वर्तमान समय में हल्द्वानी के प्रेमपुर लोश्यनी में रह रहा था, और बेकरी में काम कर रहा था, तथा मृतक का परिवार रुद्रपुर में रह रहा है।