देहरादून। अल्मोड़ा के मार्चुला क्षेत्र में हुए बस हादसे में अत्यधिक जनहानि के बाद उत्तराखंड परिवहन विभाग के दो अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। दुर्घटना का कारण परिवहन विभाग के अधिकारियों की कथित लापरवाही मानी जा रही है, जिसके चलते रामनगर में तैनात परिवहन कर अधिकारी (प्रभारी सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी) नेहा झा और पौड़ी में तैनात प्रभारी सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) कुलवंत सिंह को निलंबित किया गया है। निलंबन के आदेश में कहा गया है कि दोनों अधिकारी अपने उत्तरदायित्वों का सही ढंग से निर्वहन करने में विफल रहे, जिससे इस गंभीर दुर्घटना की नौबत आई।
निलंबन के दौरान दोनों अधिकारियों को देहरादून स्थित परिवहन आयुक्त कार्यालय से सम्बद्ध रखा गया है।निलंबन की अवधि में दोनों अधिकारियों को जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा, जो अर्द्धवेतन पर देय अवकाश वेतन के बराबर होगा। महंगाई भत्ता भी इसी अनुपात में दिया जाएगा, लेकिन यह अन्य शर्तों के अधीन होगा। साथ ही, निलंबन अवधि में वित्तीय मदों का भुगतान तब तक नहीं किया जाएगा, जब तक अधिकारी यह प्रमाण न दें कि वे किसी अन्य सेवायोजन या व्यवसाय में नहीं लगे हैं।उत्तराखंड सरकार ने इस हादसे के बाद कड़ी कार्रवाई की है और घटना की जांच जारी है, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।