
हल्द्वानी। शहर की किदवई नगर स्थित ख्वाजा मस्जिद में रमजान की 24वें रोज़े और 25वीं शब के मौके पर तरावीह में कुरआन मुकम्मल हुआ। इस मुबारक मौके पर मस्जिद में जश्न-ए-कुरआन का एहतमाम किया गया, जिसमें अकीदतमंदों की बड़ी तादाद शामिल हुई। मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद दानिश तहसीनी ने रमजान की अहमियत पर रोशनी डालते हुए बताया कि यह महीना बरकतों, रहमतों और मग़फिरत का महीना है, जिसमें हर नेकी का अज्र बढ़ा दिया जाता है। उन्होंने रोज़ेदारों को इस पाक महीने की फ़ज़ीलत से आगाह किया और कुरआनी तालीमात पर अमल करने की नसीहत दी।

इस मौके पर तरावीह में मुकम्मल कुरआन पढ़ने वाले इमाम मौलाना दानिश और कुरआन समहत करने वाले क़ारी इरफान को मस्जिद की इंतजामिया कमेटी की जानिब से एहतिराम के साथ नवाज़ा गया। मस्जिद के मोअज़्ज़िन हाफ़िज़ नासिर को भी उनकी खिदमत के लिए इज़्ज़त-अफज़ाई दी गई। जश्न-ए-कुरआन के मौके पर मस्जिद को रोशन लाइटों से सजाया गया, और नमाजियों में तबर्रुक तकसीम किया गया। इस पुरनूर महफ़िल में शहर के कई ओलमा और इमाम शरीक हुए, जिनमें शहर इमाम मौलाना आज़म क़ादरी भी मौजूद रहे। पूरे माहौल में रुहानी कैफ़ियत थी, और अकीदतमंदों ने इस मुबारक मौके पर बारगाह-ए-इलाही में रो रो कर दुआएं मांगी।

