संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव का चुनावी संग्राम शुरू हो गया है, ऐसे में आज ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के 59 विधानसभा हल्द्वानी से प्रत्याशी अब्दुल मतीन सिद्दीकी के द्वारा अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ उनके काफी समर्थक मौजूद रहे।
वही अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के लिए भाजपा व कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के द्वारा कोई भी विकास के कार्य नहीं कराए गए हैं तथा हल्द्वानी की मूलभूत समस्याएं जैसे कि बनभूलपुरा का रेलवे का मामला हो, नुजूल का मामला हो या ट्रेचिंग ग्राउंड का दोनों पार्टियों के सरकारें रहने के बाद भी आज तक उसका कोई समाधान नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि इसलिए आज मैंने द्वारा एआईएमआईएम के प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दर्ज कराया है और उम्मीद है, कि मुझे जनता अपने वोट और दुआ से नवाजेगी, जिससे कि मैं हल्द्वानी शहर की मूलभूत समस्याओं का निस्तारण करने में अपना योगदान दे सकूं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें