हल्द्वानी। राजस्व उप निरीक्षक हल्द्वानी खास दीपक टम्टा ने थाना बनभूलपुरा पुलिस को फ़र्ज़ी दस्तावेज ऑनलाइन माध्यम अपलोड करके प्रमाण पत्र बनाने पर आवेदक एव सीएससी संचालन के खिलाफ धारा 420 के अंतर्गत प्राथमिक सूचना दर्ज करने के संबंध में तहरीर सौपी। तहरीर में राजस्व उप निरीक्षक दीपक टम्टा ने कहा कि बीती 15 अगस्त को रेलवे बाज़ार निवासी ताहिर खान पुत्र अहसान खान ने शनिबाज़ार रोड स्थित जन सेवा केंद्र के संचालन नासिर अली से अपणि सरकार पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया गया था। जिसमें आवेदक द्वारा राशन कार्ड, विद्युत बिल ( नया एवं पुराना), आधार कार्ड संलग्न किए थे, जिसके आधार पर प्रमाण पत्र जारी हुआ।
राजस्व उप निरीक्षक टम्टा ने दी गई तहरीर में कहा कि प्रमाण पत्रों के फ़र्ज़ी होने की बात संज्ञान में आने पर पुनः प्रमाण पत्रो की जांच की गयी। दौराने जांच यह पाया गया कि संलग्न दस्तावेज कूटरचित कर अपलोड किए गए थे। उन्होंने कहा वर्तमान व्यवस्था में केवल ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया हैं, जिसमें विभिन्न प्रमाण पत्रो हेतु आवेदन तहसील या जन सेवा केन्द्र के माध्यम से आनलाईन ही किया जाता है। जिसमें आवेदक अपने मुल दस्तावेज जन सेवा केन्द्र में प्रस्तुत कर अपलोड करता हैं। और प्रत्येक राजस्व उप निरीक्षक की आईडी जो ऑनलाइन अभिलेख होते हैं, उसी आधार पर नियमानुसार प्रमाण पत्र जारी होते हैं।
इसके साथ ही जांच में आया कि ऑनलाइन प्रमाण पत्र आवेदन करने में गड़बड़ी हुई हैं। जहाँ पर दस्तावेज मूल से स्कैन थे या कूटरचित स्कैन किये गये थे। यह उसी स्तर से हुई त्रुटि हैं। उन्होंने कहा हमारे स्तर पर जो अभिलेख प्रस्तुत किए गए हैं, उसी आधार पर रिपोर्ट लगायी गयी। तथा नियमानुसार ऑनलाइन प्राप्त आवेदन प्रमाण पत्रों की जाँच के उपरान्त ही प्रमाण पत्र जारी किए जाने की व्यवस्था है की और उक्त प्रमाण पत्रों को सीएसी संचालक व आवेदक द्वारा हेराफेरी कर आवेदक के नाम से आवेदन कराया। तथा आवेदन में तहसील हल्द्वानी पटवारी क्षेत्र हल्द्वानी खास के साक्ष्य तैयार कर आवेदन पत्र आनलाइन अपलोड कराया गया, आनलाइन जाँच में जो दस्तावेज इन दोनो के द्वारा जो दस्तावेज अपलोड कराए गए थे, उन्हीं के आधार पर प्रमाण पत्र जारी किया गया था। जांच करने पर ज्ञात हुआ कि उनके द्वारा गलत तथ्यों के आधार पर प्रमाण प्राप्त किया गया था। जिस कारण उक्त प्रमाण पत्रो को निरस्त कर दिया गया हैं।
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने कहा कि थाना बनभूलपुरा क्षेत्रान्तर्गत के पटवारी के द्वारा बनभूलपुरा पुलिस को आवेदक एवं सीएसी सेंटर के खिलाफ फ़र्ज़ी दस्तावेज प्रस्तुत कर प्रमाण पत्र जारी कराने के संबंध में सूचना दी। जिसमें संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर ली गई है, तथा मामले की जाँच शुरू कर दी गईं। उन्होंने कहा जांच में संबंधित दोषी लाए जाते हैं तो उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
गौरतलब है कि उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जनपद के रानीखेत में भारतीय थल सेना के लिये अग्निवीर योजना के अंतर्गत सोमनाथ मैदान में चल रही अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिये हरसम्भव व्यवस्था की थीं। इस दौरान मिलट्री इन्टेलीजेंस, मिलट्री पुलिस एवं भर्ती कार्यालय की संयुक्त कार्यवाही के दौरान एक युवक को फर्जी संदिग्ध दस्तावेजों के आधार पर पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द किया गया था।