
देहरादून। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए देहरादून पुलिस ने कश्मीरी मूल के छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को प्राथमिकता पर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जिले के सभी क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में रह रहे और पढ़ाई कर रहे कश्मीरी छात्रों के निरंतर संपर्क में रहते हुए उनकी पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करें। जनपद देहरादून में वर्तमान समय में विभिन्न शिक्षण संस्थानों में कुल 1201 कश्मीरी छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, जिनका विवरण पुलिस द्वारा एकत्र कर सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। इस कड़ी में आज बिधोली चौकी में एसएसपी देहरादून की अध्यक्षता में एक विशेष गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें उन सभी शिक्षण संस्थानों और पीजी संचालकों को आमंत्रित किया गया, जहां कश्मीरी छात्र-छात्राएं निवास करते हैं। गोष्ठी में पुलिस ने सुरक्षा से जुड़े अहम दिशा-निर्देश साझा करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की असामान्य गतिविधि या चिंता की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचित किया जाए।
इसके साथ ही ऐसे सभी स्थानों पर, जहां कश्मीरी छात्र रहते या पढ़ते हैं, अतिरिक्त पीएसी बल की तैनाती की गई है, जो लगातार क्षेत्र में गश्त करते हुए उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है। सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर हो रही अफवाहबाजी और भड़काऊ टिप्पणियों पर भी पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। अब तक 25 आपत्तिजनक पोस्टों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटवाया जा चुका है। वहीं, एक संस्था द्वारा धर्म विशेष के विरुद्ध भड़काऊ भाषण दिए जाने के मामले में हेट स्पीच सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और संबंधित पोस्ट को डिलीट कराया गया है। देहरादून पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक जानकारी को सोशल मीडिया पर साझा करने से बचें और शांति बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।