
हल्द्वानी। उत्तराखंड के मशहूर लोकगायक बीके सावंत एक बार फिर अपने चहेतों के लिए नई सौगात लेकर आए हैं। ‘थल की बजारा’ जैसे सुपरहिट गीत से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले बीके सावंत का नया गीत ‘रेशमी रुमाल’ गुरुवार को लॉन्च होते ही इंटरनेट पर छा गया। हल्द्वानी, कालाढूंगी और भीमताल की सुरम्य वादियों में शूट हुए इस गीत को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। गीत का संगीत निर्देशन और बोल खुद बीके सावंत ने तैयार किए हैं, वहीं इसे प्रस्तुत किया है श्री कुंवर एंटरटेनमेंट ने। म्यूजिक अरेंजर उमर शेख हैं, जबकि वीडियो में अभिनय कर रहे हैं नीरू बोरा और राकेश जोशी। इस गाने को निर्देशित और कोरियोग्राफ किया है मुबारक और रोहन कापड़ी ने। सादगी, सौंदर्य और लोकसंस्कृति से भरपूर यह गीत बीके सावंत के फैंस के लिए एक खूबसूरत तोहफा बनकर सामने आया है।
लॉन्च के चंद घंटों में ही यह गीत यूट्यूब पर खूब सुर्खियां बटोरने लगा है और सोशल मीडिया पर लोगों की ओर से जमकर प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। खुद बीके सावंत ने बताया कि “रेशमी रुमाल” उनके आगामी गीतों की नई श्रृंखला की शुरुआत है और आने वाले समय में लोकसंस्कृति से जुड़ी कई और प्रस्तुतियाँ दर्शकों तक पहुंचेंगी। गौरतलब है कि बीके सावंत का चर्चित गीत ‘थल की बजारा’ आज भी उत्तराखंड संगीत जगत का पहचान गीत बना हुआ है, जिसे यूट्यूब पर अब तक 6.5 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है। ऐसे में उनके नए गीत “रेशमी रुमाल” से भी उम्मीदें काफी ऊँची हैं और यह उम्मीद धीरे-धीरे हकीकत में बदलती दिख रही है। अगर आपने अब तक नहीं देखा, तो बीके सावंत यूट्यूब चैनल पर जाकर ‘रेशमी रुमाल’ का आनंद जरूर लें।