
हल्द्वानी। कालाढूंगी क्षेत्र में शुक्रवार शाम करीब छह बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई जब हनुमान मंदिर के समीप दो मोटरसाइकिलों की भीषण टक्कर के बाद अचानक एक बाइक में विस्फोट हो गया। भीषण आग लगने से दो युवकों की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल (STH) हल्द्वानी लाया गया, जहां उन्हें बर्न आईसीयू में भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान सुमित धानिक (21 वर्ष), पुत्र महेश चंद और सूरज पांडे (21 वर्ष), पुत्र भुवन चंद, निवासी बागेश्वर के रूप में हुई है। हादसे में गंभीर रूप से झुलसे नूर आलम (45 वर्ष) 80 प्रतिशत, उनकी पत्नी सईदा (40 वर्ष) 20 प्रतिशत, जगदीश (45 वर्ष) 8 से 10 प्रतिशत तथा राजू (50 वर्ष) 6 से 10 प्रतिशत जलने की चोटों के साथ अस्पताल में उपचाराधीन हैं। इन सभी का सर्जरी विभाग द्वारा उपचार किया जा रहा है और उन्हें जरूरत के अनुसार चैरिटी सहायता भी मुहैया कराई गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के तुरंत बाद मोटरसाइकिल का पेट्रोल टैंक फटने से भीषण आग भड़क गई, जिसमें दोनों बाइक सवार बुरी तरह जल गए। हादसे के समय रास्ते से गुजर रही एक तीसरी बाइक पर भी आग के छींटे पड़े थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। साथ ही उपजिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह, तहसीलदार मनीषा बिष्ट और तहसीलदार कुलदीप पांडे भी तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है और उनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है। एसडीएम राहुल शाह ने देर रात अस्पताल में उपचार व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और अस्पताल प्रबंधन को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।