हल्द्वानी। दिल्ली के लाल किला के निकट वाहन में हुए धमाके के बाद उत्तराखंड में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इसी क्रम में मंगलवार को काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने डॉग स्क्वाड, बम निरोधक दस्ता और आरपीएफ के साथ संयुक्त रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाया। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक कमल सिंह कोरंगा ने पूरी टीम के साथ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म, पार्सल घर, वेटिंग रूम, टिकट घर और वाहन पार्किंग क्षेत्र का विस्तार से निरीक्षण किया।
चेकिंग के दौरान स्टेशन परिसर में मौजूद सभी स्थानों की बारीकी से तलाशी ली गई। वाहन पार्किंग में अव्यवस्थित तरीके से खड़े वाहनों को लेकर पार्किंग संचालक को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए गए। अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं मिला और स्टेशन परिसर को सुरक्षित पाया गया। चेकिंग के दौरान जीआरपी प्रभारी निरीक्षक कमल सिंह कोरंगा, काठगोदाम के प्रभारी निरीक्षक तरुण वर्मा, स्टेशन अधीक्षक दुर्गा सिंह बोरा तथा DCI सत्यवान सहित रेलवे कर्मचारी मौजूद रहे।







